अक्टूबर माह के महत्वपूर्ण परीक्षापयोगी प्रश्न
- भारत ने 2 अक्टूबर 2016 को पेरिस जलवायु परिवर्तन समझौते (Paris Climate Change Agreement) की अभिपुष्टि (ratification) करते हुए इसे संयुक्त राष्ट्र (UN) में औपचारिक रूप से अपना लिया। इस समझौते के तहत भारत जलवायु परिवर्तन की गति को कम करने की दिशा में क्या उपाय करेगा? – भारत वर्ष 2030 तक अपना 40% ऊर्जा उत्पादन गैर-जीवाश्म आधारित स्रोतों से करे
- केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा 1 अक्टूबर 2016 को की गई घोषणा के अनुसार चार माह चली आय खुलासा योजना (IDS), जिसकी समयावधि 30 सितम्बर 2016 को समाप्त हो गई, देश भर में कुल कितने मूल्य की अघोषित आय की घोषणा की गई? – 65,250 करोड़ रुपएगा
- 29 सितम्बर 2016 को की गई घोषणा के अनुसार कोटक महिन्द्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) किस लघु वित्त (microfinance) उपक्रम का अधिग्रहण 139 करोड़ रुपए में करने जा रहा है? – बीएसएस माइक्रोफाइनेंस (BSS Microfinance)
- केन्द्र सरकार ने ऑडिट फर्मों (Audit firms) ने सम्बन्धित मामलों की वृहद समीक्षा के लिए 30 सितम्बर 2016 को तीन-सदस्यीय विशेषज्ञ समिति का गठन किया। इस समिति की अध्यक्षता किसे सौंपी गई है? – अशोक चावला (Ashok Chawla)
- नोट -अशोक चावला पूर्व वित्त सचिव (former finance secretary) के अलावा भारतीय प्रतिस्पर्धात्मक आयोग (CCI) के पूर्व अध्यक्ष भी हैं।
- भारतीय पर्यटन विकास निगम (ITDC) ने 1 अक्टूबर 2016 को अपनी स्थापना के कितने वर्ष पूरे कर लिए? – 50 वर्ष
- नोट - इसकी स्थापना 1 अक्टूबर 1966 को की गई थी।
- केन्द्र सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड (Hindustan Copper Limited) में अपनी हिस्सेदारी के कितने प्रतिशत भाग का विनिवेश (disinvestment) सितम्बर 2016 के दौरान किया? – 7%
- 2 अक्टूबर 2016 को कौन से दो राज्य देश के पहले राज्य बने जहाँ शहरी इलाकों में खुले में शौच की प्रवृति आधिकारिक रूप से समाप्त हो गई है? – आन्ध्र प्रदेश और गुजरात
- विदेश मंत्रालय द्वारा 1 अक्टूबर 2016 को दी गई जानकारी के अनुसार अगले वर्ष (2017) की गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day Parade) में कौन मुख्य अतिथि (Chief Guest) के रूप में शामिल होगा? – शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नह्यान (अबू धाबी के क्राउन प्रिंस)
- वर्ष 2016 का मेडिसिन (Medicine) क्षेत्र का नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize) किसे प्रदान करने की घोषणा नोबेल पुरस्कार समिति द्वारा 3 अक्टूबर 2016 को की गई? – योशीनोरी ओह्सुमी (जापान
- नोट-जापान के सेल बायोलॉजिस्ट योशीनोरी ओह्सुमी (Yoshinori Ohsumi) को “ऑटोफेगी” (autophagy) प्रणाली की खोज के लिए वर्ष 2016 का यह पुरस्कार दिया गया
- ऑटोफेगी- यह शरीर के कोशिका तत्वों के समाप्त होने तथा उनके रिसाइकिल होकर पुनर्जीवित होने की मूलभूत प्रणाली है।(प्रश्न - ऑटोफेगी क्या है या जिसे यह पुरस्कार दिया गया वे कहा के है )
- जम्मू व कश्मीर राज्य के उड़ी (Uri) स्थित भारतीय सेना (Indian Navy) के बेस के ब्रिग्रेड कमाण्डर (Brigade Commander) का क्या नाम है जिन्हें सेना ने 1 अक्टूबर 2016 को उनके पद से हटा दिया? – ब्रिगेडियर के. सोमशंकर
- आम आदमी पार्टी (AAP) से निष्कासित किए गए नेताओं योगेन्द्र यादव (Yogendra Yadav), प्रशांत भूषण (Prashant Bhushan) तथा उनके अन्य सहयोगियों ने 2 अक्टूबर 2016 को एक नई राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा की। इस नई पार्टी का नाम क्या रखा गया है? – “स्वराज इण्डिया” (“Swaraj India”)
- भारत के मौद्रिक नीति (Monetary Policy) इतिहास में 4 अक्टूबर 2016 को क्या अहम पड़ाव आया? – पहली बार मौद्रिक नीति की घोषणा हाल ही में गठित 6-सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने की
- नोट- प्रश्न पूछा जा सकता है की मौद्रिक समिति में कितने सदस्य है
- मौद्रिक नीति समिति (MPC) के अध्यक्ष -आरबीआई के गवर्नर (उर्जित पटेल)
- कौन सा राज्य केरोसीन (kerosene) तेल की आपूर्ति में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (Direct Benefit Transfer – DBT) की सुविधा देने वाला देश का पहला राज्य अक्टूबर 2016 के दौरान बना? – झारखण्ड (Jharkhand)
- तीन ब्रिटिश वैज्ञानिकों – डेविड थॉलेस (David Thouless), डंकन हाल्डेन (Duncan Haldane) और माइकल कोस्टरलिट्ज़ (Michael Kosterlitz) को वर्ष 2016 के भौतिकी के नोबेल पुरस्कार (2016 Nobel Prize for Physics) के लिए चुनने की घोषणा नोबेल पुरस्कार समिति ने 4 अक्टूबर 2016 को की। इन तीनों को किस क्षेत्र में किए उल्लेखनीय कार्य के लिए यह सम्मान दिया जा रहा है? – कुछ पदार्थों की असामान्य अवस्थितियों (unusual states) का अध्ययन
- वर्ष 2016 का रसायनशास्त्र (Chemistry) का नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize) तीन वैज्ञानिकों – यों-पियरे सौवे, सर जे. फ्रेज़र स्टोडार्ट और बरनार्ड एल. फेरिंगा को प्रदान करने की घोषणा नोबेल पुरस्कार समिति ने 5 अक्टूबर 2016 को की। इन्हें रसायनशास्त्र के किस विषय में किए उल्लेखनीय कार्य के लिए यह पुरस्कार दिया जा रहा है? – अत्यंत छोटी आणविक मशीनों के निर्माण के लिए
- वर्ष 2016 का शांति का नोबेल पुरस्कार (2016 Nobel Peace Prize) किसे प्रदान करने की घोषणा नोबेल समिति ने 7 अक्टूबर 2016 को की? – जुआन मैन्युअल सैन्तॉस (कोलम्बिया के राष्ट्रपति)
- वर्ष 2016 का अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार (2016 Nobel Prize for Economics) ब्रिटिश मूल के अमेरिकी अर्थशास्त्री ऑलिवर हार्ट (Oliver Hart) तथा फिनलैण्ड के अर्थशास्त्री बेंग्ट हॉमस्ट्रोम (Bengt Holmstrom) को प्रदान करने की घोषणा रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज़ ने 10 अक्टूबर 2016 को की। इन्हें अर्थशास्त्र के किस विषय से सम्बन्धित अपने शोध के लिए यह सम्मान प्रदान किया जा रहा है? – कॉन्ट्रेक्ट थ्योरी (वेतन व आर्थिक लाभ) से सम्बन्धित अनुसंधान के लिए
- वर्ष 2016 का साहित्य का नोबेल पुरस्कार (2016 Nobel Prize for literature) किसे प्रदान करने की घोषणा नोबेल पुरस्कार समिति ने 13 अक्टूबर 2016 को की? – बॉब डाइलन (अमेरिका
- किस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जल्द खराब होने वाले उत्पादों (perishable products) के भण्डारण वाली देश की पहली एकीकृत पेरिशेबुल कार्गो हैण्डलिंग सुविधा (integrated on-airport perishable cargo-handling facility) का प्रारंभ 3 अक्टूबर 2016 को परीक्षण-आधार पर शुरू किया गया? – बेंगलुरु (Bengaluru)
- के केंपेगौडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई-अड्डे
- किस कॉरपोरेट समूह ने फ्रांस (France) की दिग्गज विमानन कम्पनी दसौं एविएशन (Dassault Aviation) के साथ एक संयुक्त उपक्रम (joint-venture) स्थापित करने की घोषणा 3 अक्टूबर 2016 को की जिसके द्वारा हाल ही में भारत सरकार के साथ हुए 36 राफेल विमान के सौदे से उपजने वाले ऑफसेट्स ठेकों को क्रियान्वित किया जायेगा? – रिलायंस समूह
- केन्द्र सरकार द्वारा 4 अक्टूबर 2016 को शुरू की गई उस डेटाबेस प्रणाली का क्या नाम है जिसमें देश के सभी पुलों (Bridges) से सम्बन्धित तमाम जानकारी को एकीकृत कर इनकी स्थिति व रखरखाव को बेहतर करने की कोशिश की गई है? – इण्डियन ब्रिज मैनेजमेण्ट सिस्टम (IBMS)
- 5 ब्रिक्स (BRICS) देशों की सहभागिता वाला पहला ब्रिक्स अण्डर-17 फुटबॉल टूर्नामेण्ट (BRICS U-17 Football Tournament) का आयोजन 5 अक्टूबर 2016 से भारत के किस स्थान पर शुरू हुआ? – गोवा
- केन्द्र सरकार द्वारा हाल ही में गठित दीवालिया तथा दीवालियापन मामलों से सम्बन्धित इन्सॉल्वेंसी एण्ड बैंकरप्सी बोर्ड ऑफ इण्डिया (Insolvency and Bankruptcy Board of India – IBBI) के पहले अध्यक्ष (Chairman) की जिम्मेदारी अक्टूबर 2016 के दौरान किसने संभाली? – एम.एस. साहू (MS Sahoo)
- अक्टूबर 2016 के दौरान कैरीबियाई देश हैती (Haiti) तथा क्यूबा (Cuba) में विनाश लाने वाले उस भीषण चक्रवाती तूफान (cyclonic storm) का क्या नाम है जिसे भीषण चक्रवातों की चौथी श्रेणी में रखा गया है? – हरीकेन मैथ्यू (Hurricane Matthew
- 6 अक्टूबर 2016 को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) द्वारा किए गए एक मतदान के बाद किसका अगला संयुक्त राष्ट्र (United Nations’) महासचिव (Secretary General) बनना पक्का हो गया? – एण्टोनियो गुटेरस
- हेग (The Haugue) स्थित अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (International Court of Justice) ने 5 अक्टूबर 2016 को उस मामले को खारिज कर दिया जिसमें भारत पर परमाणु हथियारों की होड़ शुरू करने का आरोप लगाया गया था। किस छोटे से देश ने इस मामले में भारत समेत ब्रिटेन और पाकिस्तान को अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में घसीटा है? – मार्शल आइलैण्ड्स
- नोट- अंतरराष्ट्रीय न्यायालय कहा है - हेग मे
- नोट - मार्शल आइलैण्ड्स किस महासागर में अवस्थित है -प्रशांत महासागर
- भारत के उस दूरसंचार उपग्रह (communication satellite) का क्या नाम जिसका सफल परीक्षण 6 अक्टूबर 2016 को फ्रेंच गयाना (French Guiana) के कौरू (में स्थित यूरोपीय प्रक्षेपण केन्द्र से किया गया?-जीसैट-18
- उस फुटबॉल खिलाड़ी का क्या नाम है जो स्पेन (Spain) के चोटी की फुटबॉल लीग ला लीगा (La Liga) के किसी फुटबॉल क्लब के लिए खेलने का अनुबंध करने वाला भारत का पहला फुटबॉलर बना है? – ईशान पण्डिता
- तेलंगाना (Telangana) राज्य में 11 अक्टूबर 2016 को कितने नए जिलों का गठन कर राज्य का पुनर्गठन किया गया जिससे राज्यों में कुल जिलों की संख्या 31 हो गई? – २१
- 11 अक्टूबर 2016 को अंतर्राष्ट्रीय खाद्य नीति अनुसंधान संस्थान (International Food Policy Research Institute – IFPRI) द्वारा जारी वैश्विक भूख सूचकांक (Global Hunger Index – GHI) 2016 में भारत को कौन सा स्थान प्रदान किया गया? – 97 (118 देशों में)
- नोट-वैश्विक तौर पर सेन्ट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक (Central African Republic), चाड (Chad) तथा जाम्बिया (Zambia) वैश्विक भूख सूचकांक में सबसे ऊपर रहे।
- भारत द्वारा अक्टूबर 2016 के दौरान हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के स्पीति (Spiti) में शुरू किए गए नवीनतम हाई एल्टीट्यूड स्टेशन (high-altitude station) का क्या नाम है? – हिमांश (HIMANSH)
- राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पश्चिम बंगाल के किस स्थान पर एक नए मिलिट्री स्टेशन (military station) का उद्घाटन 8 अक्टूबर 2016 को किया? – बेरहमपुर (Berhampore)
- केन्द्र सरकार RSS से जुड़े किस प्रमुख नेता तथा सामाजिक कार्यकर्ता के जन्मशती समारोह कार्यक्रमों का उद्घाटन केन्द्र सरकार ने 11 अक्टूबर 2016 को किया? – नानाजी देशमुख
- पिछले काफी समय से बीमार चल रहीं तमिलनाडु (Tamil Nadu) की मुख्यमंत्री जे. जयललिता (J. Jayalalithaa) द्वारा संभाले जा रहे समस्त कार्यभार 12 अक्टूबर 2016 को पार्टी के किस प्रमुख नेता को सौंप दिए गए? – ओ. पन्नीरसेल्वम (O. Panneerselvam)
- विश्व में सर्वाधिक समय तक सम्राट का पद संभालने वाले सम्राट भूमिबोल अदुल्यदेज (King Bhumibol Adulyadej) का 13 अक्टूबर 2016 को निधन हो गया। वे किस देश के बेहद सम्मानित सम्राट थे? – थाईलैण्ड
- निजी क्षेत्र के किस बैंक ने 12 अक्टूबर 2016 को दावा किया कि वह ब्लॉकचेन-आधारित ट्रांज़ेक्शन (blockchain-based transaction) करने वाला देश का पहला बैंक बना है? – आईसीआईसीआई बैंक
- केन्द्र सरकार ने कहाँ एक नया भारतीय प्रबन्धन संस्थान (IIM) बनाने के प्रस्ताव को 13 अक्टूबर 2016 को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी? – जम्मू (Jammu)
- वर्ष 2016 के ब्रिक्स (BRICS) शिखर सम्मेलन की शुरुआत भारत के गोवा (Goa) में 15 अक्टूबर 2016 को हुई। इस आयोजन में पाँचों ब्रिक्स देशों (ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) के राष्ट्राध्यक्ष शामिल हुए। यह भारत में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के आयोजन का कौन सा अवसर है? – दूसरा
- नोट- पहले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का आयोजन रूस के येकतेरिनबर्ग (Yekaterinburg) में 2009 में हुआ था
- ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन से सम्बन्धित मॉन्ट्रियल संधि (Montreal Protocol) के संधिकर्ता देशों की 28वीं बैठक (28th Meeting of the Parties – MOP 28) 15 अक्टूबर 2016 को समाप्त हो गई। इस बैठक, जिसमें देशों ने ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन को वर्ष 2045 तक 85% काफी कम करने पर सहमति जताई, का आयोजन कहाँ किया गया? – रवाण्डा के किगाली (Kigali) में
- भारत सरकार ने ग्लोबल वार्मिंग (Global Warming) के लिए सर्वाधिक उत्तरदायी मानी जाने वाली किस खतरनाक ग्रीनहाउस गैस को समाप्त करने का निर्देश 13 अक्टूबर 2016 को जारी कर दिया? – एचएफसी-23 (HFC-23)
- किस देश ने पहले ब्रिक्स अण्डर-17 फुटबॉल टूर्नामेण्ट (BRICS U-17 Football Tournament) का खिताब 15 अक्टूबर 2016 को जीत लिया? – ब्राज़ील (Brazil)
- महाराष्ट्र के वे दो बल्लेबाज कौन हैं जिन्होंने 14 अक्टूबर 2016 को रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में किसी भी विकेट के लिए सर्वाधिक रन की साझेदारी के रिकॉर्ड को कायम करते हुए 70 वर्ष पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया? – स्वप्निल गुगाले और अंकित बवाने
- भारत द्वारा पेट्रोलियम के रणनीतिक भण्डार (strategic storage) तैयार करने की महात्वाकांक्षी परियोजना के तहत देश के दक्षिणी हिस्से में स्थापित किए जा रहे भण्डारों को भरने की दिशा में पहले कदम के तौर पर भारत को पहला तेल पार्सल अक्टूबर 2016 के दौरान हासिल हुआ। मैंगलौर रिफाइनरी एण्ड पेट्रोकैमिकल्स लिमिटेड द्वारा आयातित तेल की यह पहली खेप किस देश से प्राप्त हुई है? – ईरान (Iran)
- वर्ष 2022 तक अंतरिक्ष में अपने स्थायी अंतरिक्ष केन्द्र स्थापित करने के अपने प्रयासों को तेज करते हुए चीन (China) ने 17 अक्टूबर 2016 को अपना अब तक का सबसे लम्बा मानवयुक्त अंतरिक्ष मिशन (longest-ever manned space mission) प्रक्षेपित किया। दो चीनी अंतरिक्ष यात्रियों को ले जाने वाले इस अंतरिक्ष मिशन का नाम क्या है? – शेनझोऊ-11 (Shenzhou-11)
- अदृश्य मानी जाने वाली सरस्वती नदी (Saraswati River) की खोज के लिए केन्द्र सरकार द्वारा गठित एक समिति ने अपनी रिपोर्ट में पुष्टि कर दी है कि अभी तक मिथक (myth) मानी जाने वाली इस नदी का वास्तव में अस्तित्व था। इस सात-सदस्यीय समिति की अध्यक्षता किसने की? – प्रो. के.एस. वल्दिया
- किस प्रमुख वाहन कम्पनी ने 17 अक्टूबर 2016 को देश का पहली शून्य-उत्सर्जन (zero-emission) वाली इलेक्ट्रिक बस (electric bus) को जारी किया? – अशोक लीलैण्ड (Ashok Leyland)
- भारत में सबसे बड़े अप्रत्यक्ष कर के दौर को शुरू करने की राह में एक अहम घटनाक्रम में केन्द्रीय वित्त मंत्रालय ने 18 अक्टूबर 2016 को गुड्स एण्ड सर्विस टैक्स (GST) की दरों के ढांचे का प्रस्ताव रखा। इसके तहत वित्त मंत्रालय द्वारा सुझायी गई अधिकतम GST दर कितनी है? – 26%
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजातियों के उद्यमियों (SC/ST entrepreneurs) को उद्यमिता से सम्बन्धित समग्र सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से 18 अक्टूबर 2016 को राष्ट्रीय एससी/एसटी हब (National SC/ST Hub) की शुरुआत की। अपने तरह के देश के पहले प्रकल्प की शुरुआत कहां की गई? – लुधियाना (पंजाब)
- 18 अक्टूबर 2016 को जारी सूचना के अनुसार कौन सा भारतीय ट्रेवल पोर्टल आईबीबो समूह (Ibibo Group) का अधिग्रहण करेगा, जोकि ट्रैवल वर्ग में देश का अब तक का सबसे बड़ा अधिग्रहण होगा? – मेकमाईट्रिप
- ओडीशा (Odisha) के भुवनेश्वर (Bhubaneshwar) स्थित उस निजी अस्पताल का क्या नाम है जिसमें 17 अक्टूबर 2016 को आग लगने के चलते कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई? – एसयूएम हॉस्पिटल
- किस फुटबॉल क्लब ने 19 अक्टूबर 2016 को AFC कप के फाइनल में पहुँच कर इस प्रतिष्ठित लीग के फाइनल में पहुँचने वाले पहले भारतीय क्लब बनने का गौरव हासिल किया? – बेंगलुरु एफसी
- भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के गवर्नर उर्जित पटेल (Urjit Patel) ने बैंक के केन्द्रीय बोर्ड (Central Board) की 20 अक्टूबर 2016 को हुई बैठक की अध्यक्षता की। यह बैठक किस शहर में आयोजित की गई, जहाँ इस महत्वपूर्ण बैठक के आयोजन का यह पहला मौका था? – कानपुर
- अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) द्वारा 19 अक्टूबर 2016 को जारी वित्तीय पहुँच सर्वे (Financial Access Survey for 2016) के परिणामों के अनुसार भारत में वर्ष 2015 के दौरान वित्तीय पहुँच की क्या स्थिति तक? – प्रति एक लाख व्यस्कों पर 13 वाणिज्यिक बैंकों की शाखाएं
- यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) द्वारा प्रक्षेपित मंगल (Mars) मिशन के उस “मार्स रोवर” का क्या नाम है जो 19 अक्टूबर 2016 को मंगल की सतह में उतरने के बाद किसी भी संदेश को भेजने में असफल रहा जिसके चलते इस रोवर को प्रारंभिक तौर पर असफल मान लिया गया? – “शियापरेली”
- केन्द्र सरकार द्वारा 21 अक्टूबर 2016 को शुरू की गई अत्यंत महात्वाकांक्षी क्षेत्रीय विमानन कनेक्टिविटी योजना (regional aviation connectivity scheme) का क्या नाम है जिसमें देश के आम व्यक्ति को हवाई-यात्रा सुलभ बनाने के लिए क्षेत्रीय विमानन सम्पर्क को दुरुस्त करने तथा एक घण्टे की उड़ान के अधिकतम किराए को 2,500 रुपए तक सीमित करने जैसे उपायों की घोषणा की गई है? – उड़े देश का आम नागरिक
- दक्षिणपूर्व एशिया के किस प्रमुख देश 20 अक्टूबर 2016 को अमेरिका (U.S.) के साथ अपने आपको अलग करने की अहम घोषणा करते हुए चीन (China) के साथ नजदीकी सम्बन्ध कायम करने की घोषणा कर अमेरिका को चौंका दिया? – फिलीपीन्स (Philippines)
- किस ऑटोमोबाइल समूह ने जापान की वाहन निर्माता कम्पनी मित्शुबीशी मोटर्स (Mitsubishi Motors Corp.) में नियंत्रण हासिल करने की प्रक्रिया 20 अक्टूबर 2016 को पूरी कर ली जिसके बाद यह समूह दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा वाहन निर्माता बन कर उभरा है? – निसान मोटर कम्पनी
- पहले अंतर्राष्ट्रीय सांख्यिकी पुरस्कार (First International Prize in Statistics) के लिए किस सुप्रसिद्ध सांख्यिकीविद का चयन करने की घोषणा 19 अक्टूबर 2016 को की गई? – सर डेविड कॉक्स (ब्रिटेन)
- केन्द्र सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की किस प्रमुख निर्माण कम्पनी में 15% विनिवेश की प्रक्रिया (disinvestment) को 21 अक्टूबर 2016 को पूरा कर लिया जिसके चलते सरकार को लगभग 2,200 करोड़ रुपए की प्राप्ति हुई? – एनबीसीसी (इण्डिया) लिमिटेड
- एयर इण्डिया” (‘Air India’) की अक्टूबर 2016 के दौरान शुरू की गई किस अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट को दुनिया की सबसे लम्बी नॉन-स्टॉप उड़ान (World’s Longest non-stop flight) का रुतबा हासिल हुआ है? – दिल्ली से सैन-फ्रांसिस्को
- 21 अक्टूबर 2016 को मीडिया में प्रकाशित रिपोर्टों के अनुसार भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) जल्द ही किस नए वर्ग (new denomination) के करेंसी नोट को जारी करने की तैयारी कर रहा है? – रु. २०००
- किस दिग्गज टेलीकॉम कम्पनी ने टाइम वॉर्नर (Time Warner) का अधिग्रहण 85.4 अरब डॉलर के भारी-भरकम मूल्य में करने पर सहमति जता दी है? – एटी एण्ड टी (AT&टी)
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने 24 अक्टूबर 2016 को एक अत्यंत महात्वाकांक्षी योजना का शुभारंभ अपनी लोकसभा सीट वाराणसी (Varanasi) में किया जिसके तहत वाराणसी के परिवारों को पाइप से खाना पकाने की गैस की सुविधा मुहैया करने के अलावा इस योजना से पूर्वी भारत के पाँच राज्यों को भी आगामी वर्षों में जोड़ा जायेगा। इस योजना का नाम क्या है? – “ऊर्जा गंगा” (Urja Ganga)
- पॉल बेयटी (Paul Beatty) 25 अक्टूबर 2016 को मैन बुकर पुरस्कार (Man Booker Prize) जीतने वाले पहले अमेरिकी लेखक बन गए। उन्हें अपनी किस पुस्तक के लिए यह अत्यंत प्रतिष्ठित साहित्यिक सम्मान प्रदान किया गया? – “The Sellout”
- विश्व में अब तक के विकसित उस सबसे शक्तिशाली अंतर-महाद्वीपीय परमाणु प्रक्षेपास्त्र को क्या नाम दिया गया है जिसे रूस (Russia) ने विकसित करने की आधिकारिक घोषणा अक्टूबर 2016 के दौरान की तथा जिसके एक वार से फ्रांस तथा ब्रिटेन जैसे देशों को समाप्त किया जा सकता है? – “सैटन-२
- 28 अक्टूबर 2016 को धनवंतरि दिवस के अवसर पर भारत सरकार के आयुष मंत्रालय (Ministry of AYUSH) ने किस राष्ट्रीय दिवस को मनाने की शुरूआत की? – राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस (National Ayurveda Day)
- विश्व के सबसे बड़े संरक्षित समुद्री क्षेत्र (World’s largest marine protected area) को स्थापित करने के लिए एक समझौता 27 अक्टूबर 2016 को किया गया। इस महात्वाकांक्षी समझौते के द्वारा किस क्षेत्र में 1.57 मिलियन वर्ग किमी. क्षेत्र में संरक्षित समुद्री क्षेत्र को विकसित किया जायेगा? – अंटार्कटिका (Antarctica)
- अक्टूबर 2016 के दौरान कौन सा राज्य खुले में शौच की प्रवृत्ति से मुक्त (Open Defecation Free – ODF) होने वाला भारत का दूसरा राज्य बन गया? – हिमाचल प्रदेश
- येस बैंक (YES Bank) के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष (Non-Executive Chairman) के पद की जिम्मेदारी 30 अक्टूबर 2016 से किसने संभाल ली? – अशोक चावला (Ashok Chawla)
- 30 अक्टूबर 2016 को सम्पन्न हुई मैक्सिकन फॉर्मूला वन ग्रां प्री (Mexican F1 Grand Prix) का खिताब किसने जीता? – लुइस हैमिल्टन (ब्रिटेन)
- दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) ने 31 अक्टूबर 2016 को अपनी स्थापना के कितने वर्ष पूरे कर लिए? – 50 वर्ष
- नीति आयोग (NITI Aayog) ने अपनी तरह के देश के पहले कृषि विपणन तथा फार्म फ्रेंडली सुधार सूचकांक (Agricultural Marketing & Farm Friendly Reforms Index) को अक्टूबर 2016 के दौरान जारी किया। इस सूचकांक में पहले स्थान पर कौन सा राज्य रहा? – महाराष्ट्र (Maharashtra)
- सरदार पटेल (Sardar Patel) की जयंती (Birth Anniversary) पर 31 अक्टूबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतवासियों के बीच एकता को बढ़ाने के लिए एक नया कार्यक्रम शुरू किया। इस कार्यक्रम को क्या नाम दिया गया है? – “एक भारत, श्रेष्ठ भारत”
- प्रतिबन्धित आतंकी संगठन सिमी (SIMI) के आठ आतंकी देश के किस केन्द्रीय कारागार (Central Jail) से 31 अक्टूबर 2016 को भागने में सफल हो गए तथा जिसके बाद सुरक्षाबलों ने उन्हें मौत के घाट उतार दिया? – भोपाल केन्द्रीय कारागार (Bhopal Central Jail)
- माउण्ट एवरेस्ट के पास स्थित उस ग्लेशियर-निर्मित झील (Glacial Lake) का क्या नाम जिसके कुछ हिस्से को नेपाल (Nepal) ने हाल ही में सुखाने में सफलता की है क्योंकि झील में बढ़ रहे जलस्तर के कारण क्षेत्र में भीषण बाढ़ का खतरा पैदा हो गया था? – इम्जा सो (Imja Tso)
- किसानों को सब्सिडी पर सौर-ऊर्जा आधारित सिंचाई पम्प उपलब्ध कराने से सम्बन्धित महात्वाकांक्षी योजना “सौर सुजला योजना” (‘Saur Sujala Yojana’) को देश में सबसे पहले क्रियान्वित करने वाला राज्य कौन सा बना जहाँ 1 नवम्बर 2016 को इस योजना को लागू किया गया? – छत्तीसगढ़ (छत्तीसगढ़
- जलवायु परिवर्तन, जल, कृषि तथा खाद्य सुरक्षा पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का वर्ष 2016 का संस्करण (ICCCWAFS-2016) 2 नवम्बर 2016 से भारत के किस शहर में शुरू हुआ? – हैदराबाद (Hyderabad)
- टाटा समूह (Tata Group) का हिस्सा रहे किस वरिष्ठ अधिकारी ने राष्ट्रीय कौशल विकास एजेंसी (NSDA) तथा राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया? – एस. रामदोराई

अक्टूबर माह के महत्वपूर्ण परीक्षापयोगी प्रश्न |